फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आए नए रिडीम कोड्स।
भारत में फ्री फायर बैन है लेकिन, इसका मैक्स वर्जन गेमिंग के लिए उपलब्ध है। अपने शानदार गेमप्ले और धांसू ग्राफिक्स की वजह से फ्री फायर मैक्स भारतीय रीजन में खूब पॉपुलर है। गेमर्स को एक नया अनुभव देने के लिए गरेना हर दिन नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता रहता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो नए रिडीम कोड्स से कई सारे गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स को बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है। क्योंकि बिना रिडीम कोड्स के प्लेयर्स को गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए असली पैसे से खरीदे गए डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। लेकिन रिडीम कोड्स होने से बिना डायमंड्स गवाएं ही एक से बढ़कर एक खतरनाक वेपन्स जीत सकते हैं। गरेना खिलाड़ियों को 4 मई 2025 के रिडीम कोड्स में लूट क्रेट, ग्लू वॉल, इमोट्स, कैरेक्टर्स, ईवो गन, गन स्किन, डायमंड्स और बंडल्स समेत कई सारे आइटम्स दे रहा है।
गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आप फ्री गेमिंग आइटम्स पाना चाहते हैं तो आपको अपने रीजन का ही कोड इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें कि गरेना इन रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलकर डिजाइन करता है और ये रिडीम कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए होते हैं। अगर आप फायदा लेना चाहते हैं को आपको जल्द से जल्द रिडीम करना होगा।
Free Fire Max Redeem Codes Today May 4
- N1P5Q9R4S8T2U6V
- D8E2F6G1H5J9K3L
- V4W8X3Y7Z2A6B0C
- H2J4K6L8A1S3D5F7
- K3L7M2N6P1Q5R8S
- Y8U1I3O5P7A9S2D4
- Y2Z6A1B5C9D3E7F
- T9U3V7W2X5Y1Z4A
- Q6R1S5T0U3V7W4X
- B3C7D2E6F0G4H8J
- G9B1V3C5X7Z2Q4W6
- M5N9P3Q7R1S6T0U
- F5HMI864CLUM53F6
आपको बता दें कि गरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम्स देता है लेकिन इवेंट में प्लेयर्स को कई तरह के कठिन टास्क पूरे करने होते हैं। टास्क पूरे होने के बाद ही प्लेयर्स को फ्री गेमिंग आइटम्स दिए जाते हैं लेकिन रिडीम कोड्स में ऐसा कुछ भी नहीं है। यही वजह है कि प्लेयर्स को हर दिन रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है।