Home Education & Jobs GATE 2024 : इस बार गेट में होगा तगड़ा कॉम्पिटीशन, आसान नहीं होगी राह

GATE 2024 : इस बार गेट में होगा तगड़ा कॉम्पिटीशन, आसान नहीं होगी राह

0
GATE 2024 : इस बार गेट में होगा तगड़ा कॉम्पिटीशन, आसान नहीं होगी राह

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

GATE 2024 :  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट 2024) परीक्षा में इस बार टफ कॉम्पिटीशन होगा। इस बार पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा आवेदन आए हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को पिछले वर्ष की तुलना में गेट 2024 के लिए लगभग 25 फीसदी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। गेट 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इच्छुक स्टूडेंट्स को 29 सितंबर तक आवेदन करना है। पिछले साल 6.70 लाख उम्मीदवारों ने गेट के लिए आवेदन किया था। इसमें 5.77 लाख ने परीक्षा दी थी और एक लाख को क्वालिफाइड घोषित किया गया था। 

गेट 2024 में कुल 30 पेपर हैं। इस बार गेट परीक्षा में एक नया पेपर जोड़ा है। यह नया पेपर डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर है। गेट में उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा दो पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की संभावित तारीखें 03, 04, 10 और 11 फरवरी, 2024 हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 से जारी होंगे। 16 फरवरी, 2024 को रिस्पॉस शीट और आंसर-की 21 फरवरी, 2024 को रिलीज हो सकती है। 25 फरवरी, 2024 तक आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा।

गेट रिजल्ट का ऐलान 16 मार्च, 2024 को किया जाएगा।  23 मार्च, 2024 को स्कोर कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 

गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

[ad_2]

Source link