Home Education & Jobs GATE 2024: जारी हुई रिस्पॉन्स शीट, जानें- क्या है आंसर की और रिजल्ट अपलोड होने की तारीख

GATE 2024: जारी हुई रिस्पॉन्स शीट, जानें- क्या है आंसर की और रिजल्ट अपलोड होने की तारीख

0
GATE 2024: जारी हुई रिस्पॉन्स शीट, जानें-  क्या है आंसर की और रिजल्ट अपलोड होने की तारीख

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

GATE 2024 Response Sheet: इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc),बेंगलुरु  ने आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्नों के उत्तर की जांच कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in, goaps.iisc.ac.in के माध्यम से रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे।

बता दें, परीक्षाएं 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 तक और दूसरी शिफ्ट  दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक  आयोजित की गई थी।

GATE 2024 response sheet- Direct link

आपको बता दें, GATE 2024 परीक्षा की प्रोविजनल फाइनल आंसर की 21 फरवरी को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 22 से 25 फरवरी, 2024 के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद समीक्षा की जाएगी। जिस आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। बता दें, GATE 2024 के स्कोरकार्ड 23 मार्च को उपलब्ध कराए जाएंगे और परिणाम 16 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

GATE 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिस्पॉन्स शीट

स्टेप 1- सबसे पहले GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब नोटिफिकेशन सेक्शन में “candidates responses” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-रिस्पॉन्स शीट आपके सामने है। अब उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

स्टेप 4-रिस्पॉन्स शीट आपके सामने होगी। इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

[ad_2]

Source link