Home Sports Gautam Gambhir: इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे करुण नायर? हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया हिंट

Gautam Gambhir: इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे करुण नायर? हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया हिंट

0
Gautam Gambhir: इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे करुण नायर? हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया हिंट

[ad_1]

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है. यहां शुभमन गिल की अगुवाई में उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 20 जून को होगी. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह टीम अनुभवहीन नजर आ रही है.

हालांकि इसमें करुण नायर का भी नाम शामिल है. वह डोमेस्टिक क्रिकेट के महारथी है. उन्होंने शतकों की झड़ी लगाने के बाद इंडियन टीम में वापसी की है. 33 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. 

करुण नायर पर गंभीर का बयान

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल बीते 5 जून को प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान गंभीर से करुण नायर के इंग्लैंड सीरीज में खेलने को लेकर पूछा गया. इसके जवाब में गौती ने कहा, 

“घरेलू क्रिकेट के लिए यह बहुत बढ़िया है. ऐसे खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा होता है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा काउंटी क्रिकेट खेला हो. उन्होंने इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक बनाया. हम उन्हें 1-2 मैचों के आधार पर नहीं आंकेंगे. उन्हें पूरे मौके दिए जाएंगे. करुण नायर का अनुभव और फॉर्म इंग्लैंड में काम आएगा.”

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप, जाते-जाते बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

ये भी पढ़ें: Piyush Chawla: ‘क्रिकेट मेरे अंदर जिंदा रहेगा’, संन्यास का ऐलान करते हुए पीयूष चावला हुए इमोशनल, कही दिल छू लेने वाली बात

इंडिया ए के लिए ठोका दोहरा शतक

करुण नायर ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक ठोका. पहली पारी में धुरंधर बैटर ने 204 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी ये पारी 281 गेंदों पर आई. करुण ने अपनी धमाकेदार पारी में 26 चौके व एक छक्का लगाया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 435 मिनट तक बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नायर को अंतिम-11 में खेलने का मौका मिल सकता है. 

 

ये भी पढ़ें: Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला ने 36 की उम्र में लिया संन्यास, शानदार है दिग्गज स्पिनर का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज



[ad_2]

Source link