पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात हो रही है. आर्मी रिटायर्ड जीडी बख्शी ने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी अब भारी पड़ने वाली है. पीओके को अब भारत के पास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सेना काफी ताकतवर और वह चारों तरफ से पाकिस्तान को घेर सकती है.