Home Sports German Open में भारत के खिलाड़ियों का कमाल, अगले राउंड में बनाई जगह – India TV Hindi

German Open में भारत के खिलाड़ियों का कमाल, अगले राउंड में बनाई जगह – India TV Hindi

0
German Open में भारत के खिलाड़ियों का कमाल, अगले राउंड में बनाई जगह – India TV Hindi

[ad_1]

German Open- India TV Hindi

Image Source : GETTY/TWITTER
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

भारत की आकर्षी कश्यप और सतीश करुणाकरण बुधवार को 2024 जर्मन ओपन सुपर 300 में क्रमशः वुमेंस सिंगल और मेंस सिंगल इवेंट के 16वें राउंड में पहुंच गए। कश्यप ने यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को हराया, वहीं सतीश ने अपने से अपर रैंकिंग वाली इजराइल की मिशा जिल्बरमैन को हराया। दुनिया में 43वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने यूक्रेनी खिलाड़ी के खिलाफ 63 मिनट तक चले मैच को जीता है। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 21-23 से गंवा दिया और फिर वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-17, 21-11 से जीतकर वापसी की।

सतीश ने भी किया कमाल

इस बीच, सतीश ने जिल्बरमैन के खिलाफ बहुत शानदार मैच खेला। वर्ल्ड रैंकिंग में 50वें स्थान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 21-18 से जीता, लेकिन दूसरा 19-21 से हार गए। जिसके कारण मैच का फैसला आखिरी सेट तक चला गया। मैच रोमांचक हो गया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर शॉट दर शॉट लगा रहे थे, लेकिन 82 मिनट तक चले मुकाबले में सतीश ने धैर्य बनाए रखते हुए 21-19 से तीसरा गेम अपने नाम कर लिया।

भारत के अन्य खिलाड़ियों का हाल

शंकर मुथुसामी मेंस सिंगल के 16वें राउंड के मुकाबले में कनाडा के पांचवें वरीय ब्रायन यांग से 21-15, 18-21, 13-21 से हार गए। मुथुसामी ने मंगलवार को क्वालिफिकेशन राउंड में दो जीत के बाद मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इसके अलावा, अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुतेश की मिक्सड डबल्स की जोड़ी गोह सून हुआत और लाई शेवोन जेमी की दुनिया की 14वें नंबर की जोड़ी से सीधे गेम में 12-21, 14-21 से हार गई। सतीश और आद्या वरियाथ की अन्य भारतीय मिक्सड डबल्स जोड़ी भी हांगकांग की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट से 21-23, 17-21 से हार गई, जबकि वुमेंस डबल्स में स्वेतापर्णा और रुतापर्णा पांडा की जोड़ी जर्मनी की जोड़ी को 17-21, 21-10, 14-21 से हार गई। भारत की महिला सिंगल्स शटलर तान्या हेमंथ भी रत्चानोक इंतानोन से 15-21, 13-21 से हार गईं।

यह भी पढ़ें

हरमनप्रीत कौन के बाहर होते ही हारी मुंबई इंडियंस, अब इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कितना है अंतर, जानें विराट और बाबर की सैलरी



[ad_2]

Source link