Home Tech & Gadget get 108mp camera realme phone in just 8999 rupees check realme c53 flipkart deal – Tech news hindi – ₹8,999 में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी भी, गैजेट्स न्यूज

get 108mp camera realme phone in just 8999 rupees check realme c53 flipkart deal – Tech news hindi – ₹8,999 में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी भी, गैजेट्स न्यूज

0
get 108mp camera realme phone in just 8999 rupees check realme c53 flipkart deal – Tech news hindi – ₹8,999 में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी भी, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है और खास ऑफर के चलते 9,000 रुपये से भी कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन आपका हो सकता है। यह ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से Realme C53 पर दिया जा रहा है। बजट प्राइस पर यह फोन खास डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है। 

Realme C53 को बजट सेगमेंट में आईफोन जैसे बैक कैमरा डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इस स्मार्टफोन में ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर मिनी कैप्सूल नाम से मिलता है। खास फीचर की मदद से इस फोन की रैम क्षमता 12GB तक बढ़ाई जा सकती है। कम कीमत के बावजूद यह बेहद पतले और प्रीमियम दिखने वाले डिजाइन के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई सेल, इन टॉप-10 स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Realme C53

Realme C53 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 11,999 रुपये रखी गई है। इसे 16 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में इसपर 5 पर्सेंट अतिरिक्त छूट मिल रही है। यह फोन 8,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 2.5D ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 450nits की पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन के अलावा फोन में T612 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज बजट फोन में मिलता है। Realme C53 में Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। 

सिर्फ 5 साल में सारी दुनिया पर छाई यह कंपनी, बेच डाले 2 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर तीन रिंग्स वाला सेटअप दिखता है, जिसमें 108MP मेन और 2MP पोट्रेट सेंसर के अलावा LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme C53 की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन ग्राहक दो कलर ऑप्शंस- चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड में खरीद सकते हैं। 

[ad_2]

Source link