
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में आपका Smart TV खरीदने का सपना सच हो सकता है। सेल में दमदार साउंड वाला एक 32 इंच टीवी 7 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। हम जिस टीवी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें आपको पूरे 40W का साउंड आउटपुट मिलेगा, यानी आपको अलग से साउंडबार या फिर स्पीकर पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि सेल आज रात समाप्त होने वाली है। चलिए डिटेल में बातते हैं इस धांसू टीवी के बारे में सबकुछ…
6499 रुपये में मिल रहा 32 इंच Smart TV
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Blaupunkt Cybersound 32 inch HD Ready LED Smart Android TV के बारे में, जो 32CSA7101 मॉडल नंबर के साथ आती है। इस टीवी में आपको 40W स्पीकर सिस्टम मिलता है। 19,499 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी पूरे 9500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 9,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1,500 रुपये तक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
अगर आप दोनों ऑफर्स का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो टीवी की प्रभावी कीमत 6,499 रुपये रह जाएगी। इस टीवी में 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलता है। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें 40W का साउंड आउटपुट भी मिलता है। टीवी में ढेर सारे ओटीटी ऐप्स के साथ गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है।
मात्र ₹13799 में लें 43 इंच TV, साउंड DJ जैसा दमदार; SALE में सस्ते मिल रहे ये 6 मॉडल
इसके अलावा, ब्रांड का एक और 32 इंच टीवी कम दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Blaupunkt CyberSound G2 Series 32 inch HD Ready LED Smart Android TV 2023 Edition की जो (32CSG7111) मॉडल नंबर के साथ आता है।
17,999 रुपये एमआरपी वाला यह टीवी 6,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 11,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर भी बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1,500 रुपये तक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। अगर आप दोनों ऑफर्स का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो टीवी की प्रभावी कीमत 8,499 रुपये रह जाएगी। इस टीवी में 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 40W का साउंड आउटपुट मिलता है। यह टीवी भी एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें भी ढेर सारे ओटीटी ऐप्स के साथ गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है।
[ad_2]
Source link