Home Sports GG vs MI: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2024 का तीसरा मैच, जानें कब और कहां देखें LIVE – India TV Hindi

GG vs MI: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2024 का तीसरा मैच, जानें कब और कहां देखें LIVE – India TV Hindi

0
GG vs MI: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2024 का तीसरा मैच, जानें कब और कहां देखें LIVE  – India TV Hindi

[ad_1]

WPL 2024 Match 3 GG vs MI- India TV Hindi

Image Source : BCCI/WPL
गुजरात और मुंबई के बीच WPL 2024 का तीसरा मैच

GG vs MI WPL 2024 Match 3: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुई है। इस सीजन में अभी तक दो मैच खेले गए हैं और इन मैचों का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला है। अब डब्ल्यूपीएल 2024 का तीसरा मैच आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन में मुंबई इंडियंस का दूसरा मैच होगा। 

कहां खेला जाएगा गुजरात-मुंबई की टीमों के बीच मैच? 

गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच ये मैच  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतयी समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। बता दें पिछली बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में दिल्ली को हराया था। वहीं, गुजरात जायंट्स का इस सीजन में ये पहला मैच होगा। पिछले सीजन गुजरात जायंट्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। 

जानें कहां और कैसे देखें LIVE मैच 

महिला प्रीमियर लीग 2024 के मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जा रहा है। वहीं, इन मैचों की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है। क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा पर ये मैच बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

मुंबई इंडियंस – अमनजोत कौर, अमेलिया केर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन संजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, सैका इशाक,  शबनिम इस्माइल।

गुजरात जायंट्स – बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, सयाली सतघारे, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, लिया ताहुहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील, सयाली सथगरे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच BCCI ने दी बुरी खबर, इस खास शख्स का हुआ निधन

जो रूट ने बैजबॉल रणनीति की ओलचना पर दिया जवाब, कहा – हमारा नजरिया अलग है

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link