ऐप पर पढ़ें
GIC Recruitment 2023: जनरल इंश्योरेंस कार्पोरशन ऑप इंडिया (जीआईसी) ने विभिन्न पदों की 85 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीआईसी के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में हिन्दी, सामान्य, कानून व इंजीनियरिंग से जुडे स्केल-I ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जीआईसी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जीआईसी के इस भर्ती अभियान में आवेदन करने को इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें।
रिक्तियों का ब्योरा :
जीआईसी के इस भर्ती अभियान में अगल-अलग पदों की कुल 85 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आगे देखिए रिक्तियों का पदवार ब्योरा-
हिन्दी: 1 पद
सामान्य: 16 पद
सांख्यिकी: 6 पद
अर्थशास्त्र: 2 पद
कानूनी: 7 पद
एचआर: 6 पद
इंजीनियरिंग: 11 पद
आईटी: 9 पद
बीमांकिक: 4 पद
बीमा: 17 पद
मेडिकल: 2 पद
हाइड्रोलॉजिस्ट: 1 पद
भूभौतिकीविद्: 1 पद
कृषि विज्ञान: 1 पद
समुद्री विज्ञान: 1 पद
आवेदन योग्यता :
जीआईसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
GIC Recruitment 2023 Notification
चयन प्रकिया :
जीआईसी भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन या साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और लिखित परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।
आवेदन शुल्क –
जीआईसी भर्ती में अभ्यर्थियों को 1000 रुपए और 18 फीसदी की जीएसटी देनी होगी। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों और जीआईसी में कार्यरत महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकरी के लिए जीआईसी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।