इस समय बाजार में ढेर सारी स्मार्टवॉच मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी स्मार्टवॉच सही रहेगी। आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ सस्ती है लेकिन फील एकदम महंगी वॉच वाला देती है। हम बात कर रहे हैं गिजमोर गिजफिट क्लाउड (Gizmore GizFit Cloud) स्मार्चवॉच की। दिखने में यह ऐप्पल वॉच जैसी लगती है, क्योंकि इसमें ठीक वैसा ही क्राउन है, जैसा ऐप्पल की स्मार्टवॉच में मिलता है। वॉच की कीमत हर किसी के बजट में है। हमे इसका रिव्यू करना का मौका मिला। कैसा रहा हमारा अनुभव, चलिए बताते हैं…
सबसे पहले जानिए बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
यह स्मार्टवॉच एक सिलेंड्रिकल बॉक्स में आती है, जिसमें स्मार्टवॉच के अलावा, चार्जिंग केबल और वारंटी कार्ड मिलता है। कंपनी ने बॉक्स को हमेशा की तरह ऑरेंज और ब्लैक कलर में डिजाइन किया है। बॉक्स के चारों ओर वॉच के खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है।
डिस्प्ले और डिजाइन
रिव्यू के लिए हमारे पास वॉच का ब्राउन कलर वेरिएंट आया। कंपनी ने वॉच को हूबहू ऐप्पल वॉच जैसा लुक दिया है, जो वाकई में बेहद खूबसूरत लगता है। वॉच और फिट और फिनिश भी काफी बढ़िया है। इसके सिलिकॉन स्ट्रैप बेहद मुलायम है और लंबे समय तक पहनने में भी अटपटा नहीं लगता। वॉच की मेटल बॉडी गोल्ड कलर की थी। गोल्ड और ऑरेंज का कलर कॉम्बीनेशन वॉच को काफी खूबसूरत लुक दे रहा था। कीमत को देखते हुए वॉच एकदम प्रीमियम फील दे रही थी। वॉच में 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.85 इंच का एचडी आईपीएस कर्व्ड डिस्प्ले है। वॉच की ब्राइटनेस काफी बढ़िया है और तेज धूप में भी इसमें अच्छी खासी विजिबिलिटी मिलती है। इसका टच भी काफी स्मूद और फास्ट है। ओवरऑल लुक्स के मामले में इस वॉच ने निराश नहीं किया।
वॉच में एक फंक्शनल क्राउन मिलता है, जिससे आप इसे ऑन-ऑफ कर सकते हो, साथ ही इसके माध्यम से आप वॉच फेस और मेन्यू को भी नेविगेट कर सकते हो। क्राउन से आप म्यूजिक भी चेंज कर सकते हैं।
Skyraptor Review: बटन दबाते ही कॉल लगाएगा ये जादुई चश्मा, 5 घंटे तक गाने भी सुन सकेंगे
एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग
इस किफायती स्मार्टवॉच में कॉलिंग की फीचर भी मिल जाता है। वॉच में ही नंबर डायल करने की सुविधा मिल जाती है। आप कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं और डायल पैड से नंबर डायल करके, अपने कलाई से ही कॉल लगा सकते हैं या फिर आ रहे कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इसके लिए वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक भी मिलता है। अच्छी बात यह है कि वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट (एलेक्सा और सिरी) का भी सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप सिर्फ बोलकर शेड्यूल को मैनेज कर सकते हैं, रीमाइंडर सेट कर सकते हैं, कॉल और मेसेज तक कर सकते हैं।
हेल्थ ट्रैक करना भी आसान
इसके लिए आपको अपने फोन में HryFine नाम का ऐप इंस्टॉल करना होगा और वॉच से सिंक करना होगा। बस फिर अपनी सारे हेल्थ रिकॉर्ड ऐप की मदद से ट्रैक कर पाएंगे। वॉच में SpO2, 24×7 हार्ट रेट, कैलोरी बर्न, हाइड्रेशन अलर्ट, पीरियड ट्रैकर और नींद तक को ट्रैक करने की सुविधा मिल जाती है। आप ऐप पर न सिर्फ इन्हें ट्रैक कर सकते हैं बल्कि एनालिसिस भी कर सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में बेडमिंटन, वॉक, स्किपिंग, रन, योगा, साइकलिंग, स्विमिंग और ट्रैकिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Elista ELS-BAR 6000 Review: कम दाम में प्रीमियम साउंडबार, हर किसी को नचा देगा 60W का साउंड
बैटरी भी तगड़ी
वॉच की बैटरी तेजी से चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होनेन के बाद कॉलिंग के साथ इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है और बिना कॉलिंग के इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट दिया है, जो वॉच के साथ मिलने वाली केबल से तेजी से चार्ज होता है।
कितनी है कीमत
वैसे को इस वॉच की एमआरपी 4,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह मात्र 1,449 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कैशबैक कूपन, बैंक ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है, जिससे आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। वॉच तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्राउन और ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
हमारी राय
कम बजट में कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, तो Gizmore GizFit Cloud आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वॉच में ऐप्पल वॉच जैसा लुक मिल जाता है। 1500 रुपये से भी कम में यह वॉच एक प्रीमियम फील देती है। अगर ये आपकी जरूरतों को पूरा करती है, तो इसे खरीदा जा सकता है।