Home National Global Investors Summit: अर्जेंटीना-लैटिन अमेरिकी कंपनियां करेंगी यूपी में निवेश

Global Investors Summit: अर्जेंटीना-लैटिन अमेरिकी कंपनियां करेंगी यूपी में निवेश

0
Global Investors Summit: अर्जेंटीना-लैटिन अमेरिकी कंपनियां करेंगी यूपी में निवेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में उद्यमियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उद्यमियों से मुलाकात करते हुए समिट में आने का निमंत्रण दिया और विभिन्न सेक्टरों में निवेश के मुद्दों पर चर्चा की।

सौ देशों में कारोबार व 45 देशों में खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों का संचालन कर रही लैटिन अमेरिकी कंपनी आर्कोर के प्रतिनिधियों से यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने बताया कि निवेश का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ग्लोबानेट के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यूपी के कई शहरों में आईटी पार्कों की स्थापना, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कृषि से जुड़ी कंपनी क्रेसुड से यूपी में इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी विचार साझा किए गए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस चर्चा के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई है।

Global Investors Summit: स्वीडन की कंपनी करेगी 15000 करोड़ का निवेश, कनाडा-सिंगापुर भी तैयार

स्वीडन की कंपनी करेगी 15000 करोड़ का निवेश

विभिन्न देशों में रोड शो और वन टू वन बिजनेस मीटिंग कर रही टीम योगी जब बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करती है तो वो सहर्ष ही उत्तर प्रदेश में निवेश को तैयार हो जा रहे हैं। इसका उदाहरण स्वीडन है, जहां से टीम योगी को 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

अमेरिका से भी मिले निवेश के प्रस्ताव 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में कई बड़े बिजनेस लीडर्स से मिला। न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात बिज2क्रेडिट के को-फाउंडर रोहित अरोड़ा से हुई जिन्होंने भारत में 500 मिलियन डॉलर का निवेश कर रखा है। इनबेव के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट रेगुलेटरी और पब्लिक अफेयर्स आंद्रियस पेनेट से भी मिला और बातचीत के बाद यहां यूपी में निवेश को लेकर एमओयू भी साइन किया गया।  

[ad_2]

Source link