Home Life Style Glycerin For Skin Care: सर्दियों में स्किन को करना चाहते हों मॉइश्चराइज़ तो ग्लिसरीन का इन चीजों के साथ करें इस्तेमाल

Glycerin For Skin Care: सर्दियों में स्किन को करना चाहते हों मॉइश्चराइज़ तो ग्लिसरीन का इन चीजों के साथ करें इस्तेमाल

0
Glycerin For Skin Care: सर्दियों में स्किन को करना चाहते हों मॉइश्चराइज़ तो ग्लिसरीन का इन चीजों के साथ करें इस्तेमाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

ठंड के मौसम में स्किन अधिक ड्राई रहती है तो आप ग्लिसरीन का यूज करें.
फेस और बॉडी को मॉइश्चराइज़ करने के लिए ग्लिसरीन के साथ नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Glycerin For Skin Care: सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत ड्राई हो जाती है, जिसको मॉइश्चराइज़ करने के लिए लोग जेली, वैस्लीन, मॉइश्चराइज़र, क्रीम जैसी चीजों की मदद लेते हैं, लेकिन स्किन की ड्राइनेस ख़त्म करने और स्किन को नमी देने के लिए आप ग्लिसरीन (Glycerin) की मदद भी ले सकते हैं. बता दें कि ग्लिसरीन बहुत ही कम दामों में किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी के साथ उपलब्ध हो जाती है.

ग्लिसरीन स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में तो मदद करती ही है. इसके साथ ही ये स्किन को ग्लोइंग बनाने और फाइन लाइंस को दूर करने में भी काफी कारगर साबित होती है. आइए जानते हैं कि स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.

ऐसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल

ग्लिसरीन-अंडा और शहद

स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल अंडे और शहद के साथ कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी बाउल में एक अंडे की सफेदी को निकाल लें और इसे अच्छी तरह से फेंट लें. फिर इसमें एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद मिक्स कर के पेस्ट तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें: स्किन और बालों की सेहत संवारने के लिए ग्लिसरीन है बेहद फायदेमंद

फिर अपने चेहरे को गुलाबजल या पानी से साफ़ कर लें फिर इस पेस्ट को किसी ब्रश या रुई की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. इसके बाद इस पेस्ट को सूख जाने दें फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

ग्लिसरीन-नींबू

फेस और बॉडी को मॉइश्चराइज़ करने के लिए आप ग्लिसरीन के साथ नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप  एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को आप अपने फेस और बॉडी पर अप्लाई करें. इससे ड्राइनेस ख़त्म होगी और स्किन अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़ होगी.

ये भी पढ़ें: विंटर में स्किन पर बढ़ने लगे हैं फाइन लाइन्‍स, तो प्रयोग करें कुंकुमादि ऑयल

ये भी मिलेंगे फायदे

ग्लिसरीन के इस्तेमाल से स्किन की ड्राइनेस ख़त्म होकर स्किन मॉइश्चराइज़ तो होती ही है. साथ ही स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार होता है. झुर्रियों को दूर करके स्किन में कसाव लाने में भी ग्लिसरीन काफी मददगार साबित होती है. स्किन के कालेपन को दूर करके रंग को सुधारने में भी ग्लिसरीन काफी फायदा करती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care

[ad_2]

Source link