Home Business Gold Price Today : साल 2023 के पहले सत्र में सोना 55 हजार के पार, चेक करें चांदी कहां पहुंची

Gold Price Today : साल 2023 के पहले सत्र में सोना 55 हजार के पार, चेक करें चांदी कहां पहुंची

0
Gold Price Today :  साल 2023 के पहले सत्र में सोना 55 हजार के पार, चेक करें चांदी कहां पहुंची

[ad_1]

हाइलाइट्स

पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 397 रुपये गिरकर बंद हुई थी.
पिछले सप्‍ताह सोने की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई थी.
चांदी आज तेज होकर 69,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रही है.

नई दिल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय और भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी का भाव आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सोमवार 2 जनवरी को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.17 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) आज 0.13 फीसदी चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का भाव सपाट बंद हुआ था, जबकि चांदी का रेट भी 0.97 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 09:15 बजे तक कल के बंद भाव से 95 रुपये तेज होकर 55,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,052 रुपये पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 54,972 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-   गहने तो नकली देखे होंगे, अब गहनों की हॉलमार्किंग भी नकली, ये जान लिया तो झट से पहचान लेंगे

चांदी का रेट उछला
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 87 रुपये चढ़कर 69500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,503 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,433 रुपये तक चला गया. लेकिन, जल्‍द ही यह संभलकर 69,503 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 397 रुपये गिरकर 69,370 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.19 फीसदी बढ़कर 1,827.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी भी आज तेज है. चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.02 फीसदी उछलकर 23.96 डॉलर प्रति औंस पर है.

सोने की साप्‍ताहिक कीमतें चढ़ी
पिछले सप्‍ताह सोने की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 339 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (26 दिसंबर से 30 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,386 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी (Silver) की कीमत 67,753 से बढ़कर 68,092 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Tags: Business news in hindi, Gold price Hindi, Gold Price Today, Silver Price Today

[ad_2]

Source link