हाइलाइट्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम गिरे हैं.
चांदी का भाव आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेज है.
सोने का हाजिर भाव पिछले सप्ताह तेज हुआ था.
नई दिल्ली. वायदा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना सस्ता हो गया है. वहीं, चांदी में आज तेजी देखी जा रही है. सोमवार 25 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.10 फीसदी गिरकर 54,520 रुपये हो गया है. चांदी का भाव (Silver price Today) आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर ट्रेड कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.07 तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.73 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था.
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:30 बजे तक कल के बंद भाव से 54 रुपये गिरकर 54,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55, 525 रुपये पर खुला था. शुक्रवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 40 रुपये की तेजी के साथ 54,561 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- 1 जनवरी से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर, देखें डिटेल्स
चांदी में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में तेजी आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) आज पिछले बंद भाव से 51 रुपये उछलकर 69,084 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,2201 रुपये पर ओपन हुआ. भाव एक बार 68,219 रुपये तक चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 501 रुपये चढ़कर 69,021 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में सोना तेज, चांदी गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.49 फीसदी बढ़कर 1,807.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 0.01 फीसदी गिरकर 23.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
पिछले हफ्ते तेज हुआ सोना
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और चांदी भी महंगी हुई. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,248 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 66,898 से बढ़कर 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gold price News, Gold Price Today, Gold Rate, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 09:57 IST