Home Business Gold Price Today : सोना फिर 55 हजार के करीब, शादियों के सीजन में आज कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

Gold Price Today : सोना फिर 55 हजार के करीब, शादियों के सीजन में आज कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

0
Gold Price Today : सोना फिर 55 हजार के करीब, शादियों के सीजन में आज कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

[ad_1]

हाइलाइट्स

वायदा बाजार में सोना आज 40 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
चांदी का रेट भी आज 190 रुपये तेज हो गया है.
पिछले सप्‍ताह सोने का हाजिर भाव उछला था.

नई दिल्‍ली. भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी के भाव तेजी पर सवार हैं. आज मंगलवार 27 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.07 फीसदी तेजी पर है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर कारोबार कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोने का रेट 0.20 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.07 फीसदी तेजी के साथ बंद हुअ था.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 40 रुपये बढ़कर 54,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,764 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-   Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए वेडिंग सीजन में अब कहां पहुंचे भाव?

चांदी में भी तेजी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में तेजी आई है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 190 रुपये उछलकर 69,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,279 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,380 रुपये तक चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 46 रुपये चढ़कर 69,079 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-   Milk Price hike: मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में किया 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा, नए दाम कल से लागू

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी चढ़े
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.34 फीसदी बढ़कर 1,804.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) आज 0.61 फीसदी उछलकर 23.89 डॉलर प्रति औंस रहा है.

हाजिर बाजार में आई थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई थी. पिछले कारोबारी सप्‍ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,248 रुपये था, जो पिछले शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत पिछले सप्‍ताह की शुरुआत में 66,898 रुपये थी जो शुक्रवार तक 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Tags: Business news in hindi, Gold price News, Gold Prices Today, Gold Rate, Gold rate News, Silver Price Today

[ad_2]

Source link