Home Business Gold Price Today: सोने में तेजी का रुख जारी, हुआ 55,000 रुपये के पार- जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today: सोने में तेजी का रुख जारी, हुआ 55,000 रुपये के पार- जानें 10 ग्राम का रेट

0
Gold Price Today: सोने में तेजी का रुख जारी, हुआ 55,000 रुपये के पार- जानें 10 ग्राम का रेट

[ad_1]

हाइलाइट्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,817.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी कायम रही.

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 205 रुपये की (Gold Price Today) तेजी के साथ 55,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 55,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 30 रुपये की गिरावट दर्शाते हुए 69,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

एचडीएफसी के एक विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों को लेकर बनी चिंताएं कम होने से जिंस बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी कायम रही.

ये भी पढ़ें: साली गिफ्ट दे तो नहीं लगता टैक्स, फिर दोस्त से मिले उपहार पर क्यों? ऐसे हैं Gift पर Tax के रूल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,817.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में आरंभिक बेरोजगारी आंकड़ों से अगले वर्ष भी ब्याज दर में तीव्र वृद्धि होने की आशंका थोड़ी कम होने से डॉलर में गिरावट आई और सोना मजबूत हो गया.

ये भी पढ़ें: 2022 में जिसने खरीदा ये स्‍टॉक्‍स, वो हो गए मालामाल, जानिए मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों के नाम

नए साल में सस्ता मिल सकता है सोना
अगर आप सोना खरीदने या उसमें निवेश का मन बना रहे हैं और इसलिए गोल्ड का भाव कम होने का वैट कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार बजट के बाद खत्म हो सकता है, क्योंकि कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सरकार से बजट में गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी यानी निर्यात शुल्क घटाने की मांग की है. दरअसल वाणिज्य मंत्रालय का मानना है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री बजट में इस पर फैसला ले सकती है.

कैसे करें हॉलमार्क की पहचान
सरकार ने पिछले साल 1 जुलाई से गोल्ड ज्वेलरी की हॉलमार्किंग के संकेतों में बदलाव करते हुए संकेतों की संख्‍या तीन कर दी है. पहला संकेत बीआईएस हॉलमार्क का होता है. यह एक तिकोना निशान होता है. दूसरा संकेत शुद्धता के बारे में बताता है. या‍नी, इससे पता चलता है कि गहना कितने कैरेट सोने से बना है. तीसरा संकेत छह डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जिसे HUID नंबर कहा जाता है. HUID का मतलब हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. इस छह डिजिट के कोड में लेटर और डिजिट्स शामिल होते हैं. हॉलमार्किंग के वक्त हर ज्वेलरी को एक HUID नंबर एलॉट किया जाता है. यह नंबर यूनिक होता है. इसका मतलब है कि एक ही एचयूआईडी नंबर की दो ज्वेलरी नहीं हो सकती.

Tags: Business news in hindi, Gold price, Gold Price Today, Gold Prices Today, Gold Rate

[ad_2]

Source link