Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeBusinessGold Price Weekly: हफ्ते भर में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, अगले...

Gold Price Weekly: हफ्ते भर में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, अगले साल भी गोल्ड में रह सकती है तेजी


हाइलाइट्स

हफ्ते भर में सोने के भाव में 481 रुपये की तेजी
हफ्ते भर में चांदी की कीमत में 339 रुपये का उछाल
आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 339 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (26 दिसंबर से 30 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 54,386 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 67,753 से बढ़कर 68,092 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- 2023 में सोने के भाव में आ सकता है तेज उछाल, ₹61,000 तक जा सकता है रेट

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
26 दिसंबर, 2022-        54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 दिसंबर, 2022-        54,639 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 दिसंबर, 2022-        54,571 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 दिसंबर, 2022-        54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 दिसंबर, 2022-        54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
26 दिसंबर, 2022-         67,753 रुपये प्रति किलोग्राम
27 दिसंबर, 2022-         68,768 रुपये प्रति किलोग्राम
28 दिसंबर, 2022-         67,848 रुपये प्रति किलोग्राम
29 दिसंबर, 2022-         67,840 रुपये प्रति किलोग्राम
30 दिसंबर, 2022-         68,092 रुपये प्रति किलोग्राम

61 हजार के लेवल पर जाएगा गोल्ड
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का मानना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार गोल्ड में खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से गोल्ड में तेजी की उम्मीद की जा सकती है. कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल तक गोल्ड का भाव ₹58,888 से ₹61,111 के लेवल पर पहुंच सकता है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Gold price News, Silver price



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments