Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeWorldGold Rate Today: सोना और चांदी में 1 महीने की सबसे तेज...

Gold Rate Today: सोना और चांदी में 1 महीने की सबसे तेज बढ़ोत्तरी, भाव बने रॉकेट


Photo:FILE Gold Rate

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमतें सैटल होने के साथ ही सोना और चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में जोरदार बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिसंबर के पहले ही दिन भारतीय बाजार में सोने की कीमत में 350 रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर 1 किलो चांदी के भाव भी 1400 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हैं। यह हाल के दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में आई सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी में से एक है। 

आज क्या हैं सराफा के भाव 

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 352 रुपये की तेजी के साथ 53,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 1,447 रुपये के उछाल के साथ 65,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

क्यों महंगा हुआ सोना 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘सोने की मजबूत हाजिर मांग के बीच दिल्ली में हाजिर सोने की कीमतों में तेजी आई।’’ परमार ने कहा कि हमारा मानना है शादी विवाह के मौसम के दौरान 15 दिसंबर तक आभूषण विक्रेताओं की तरफ से सोने की अच्छी मांग रहेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,778.6 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.25 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

एक महीने की सबसे बड़ी तेजी 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद आगे ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद बंधी है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में एक माह की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।’’ 

सोना वायदा में 479 रुपये तक की तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 479 रुपये बढ़कर 53,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 479 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,664 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

चांदी के वायदा भाव में तेजी  

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,172 रुपये की तेजी के साथ 64,633 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,172 रुपये यानी 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,633 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 18,149 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments