Home National Goldy Brar Vs Lawrence Bishnoi: गोल्डी बरार से क्यों अलग हो गया लॉरेंस बिश्नोई; क्या है इनके बीच दरार की वजह?

Goldy Brar Vs Lawrence Bishnoi: गोल्डी बरार से क्यों अलग हो गया लॉरेंस बिश्नोई; क्या है इनके बीच दरार की वजह?

0
Goldy Brar Vs Lawrence Bishnoi: गोल्डी बरार से क्यों अलग हो गया लॉरेंस बिश्नोई; क्या है इनके बीच दरार की वजह?

[ad_1]

Last Updated:

Lawrence Bishnoi Vs Goldy Brar: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का गठजोड़ टूट चुका है. गोल्डी अब रोहित गोदारा के साथ और लॉरेंस नोनी राणा के साथ काम कर रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह पुलिस के लिए एक नई चुनौत…और पढ़ें

गोल्डी बरार से क्यों अलग हो गया लॉरेंस बिश्नोई; क्या है इनके बीच दरार की वजह?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के रास्ते अलग-अलग होने की बात सामने आ रही है.

Goldy Brar Vs Lawrence Bishnoi: अहमदाबाद की साबरमती जेल की ऊंची दीवारों के पीछे बैठा लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका की सड़कों पर छिपछिप कर घूमने वाला गोल्डी बरार कभी ये दोनों अपराध की दुनिया के दो ऐसे सितारे थे, जिनका नाम सुनते ही पुलिस की नींद उड़ जाती थी. लेकिन अब खबर है कि इन दोनों का रिश्ता टूट चुका है. एक समय साथ मिलकर हाई-प्रोफाइल अपराधों को अंजाम देने वाले ये गैंगस्टर अब अलग-अलग राहों पर चल पड़े हैं. आखिर क्या हुआ कि लॉरेंस और गोल्डी की जोड़ी टूट गई? क्या है इस दरार की असली वजह?

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली की पुलिस के लिए ये खबर किसी नए सिरदर्द से कम नहीं. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस और गोल्डी ने हाल ही में अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया. इसकी पुष्टि तब हुई जब जांच एजेंसियों ने इनके कई सहयोगियों से पूछताछ की. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों गैंगस्टरों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया है. गोल्डी अब अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम कर रहा है, जबकि लॉरेंस ने कनाडा के नोनी राणा के साथ हाथ मिला लिया है. ये नई साझेदारियां और इनके बीच की तनातनी अब पुलिस के लिए नई चुनौती बन गई है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस और गोल्डी का गठजोड़ कभी अपराध की दुनिया में तूफान की तरह था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर कई बड़े नेताओं और मशहूर हस्तियों को धमकाने तक, इनके नाम कई सनसनीखेज मामलों में जुड़े. लेकिन अब ऐसा लगता है कि इनके बीच अहंकार और आपसी मतभेद ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. सूत्र बताते हैं कि गोल्डी और रोहित गोदारा ने पिछले महीने कनाडा के मिसिसॉगा में एक बिजनेसमैन हरजीत सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस का नाम तक नहीं लिया गया, जो आमतौर पर उनकी पोस्ट में होता था. ये छोटा-सा बदलाव इस बात का संकेत था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

वहीं, लॉरेंस ने भी अपने नए सहयोगी नोनी राणा के साथ मिलकर हरियाणा और अन्य इलाकों में उगाही का नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है. नोनी, जो हरियाणा के यमुनानगर के कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है, लॉरेंस के लिए अमेरिका से कॉल करके पैसे इकट्ठा कर रहा है. सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर अब सीधे अमेरिका से कॉल करने की बजाय वीपीएन सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके.

मजबूत नेटवर्क

इस दरार की जड़ में कई कारण हो सकते हैं. शुरुआती दिनों में लॉरेंस ने गोल्डी, काला राणा और अन्य गैंगस्टरों के साथ मिलकर एक मजबूत नेटवर्क बनाया था. लेकिन समय के साथ अहंकार और क्षेत्रीय वर्चस्व की लड़ाई ने इस गठबंधन को कमजोर कर दिया. पहले पंजाब के जग्गू भगवानपुरिया और फिर हरियाणा के काला जठेरी ने लॉरेंस से दूरी बना ली थी. अब गोल्डी का अलग होना इस बात का सबूत है कि लॉरेंस का साम्राज्य भीतर से खोखला हो रहा है.

पुलिस और एनआईए इस नए घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए हैं. हाल ही में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने एनआईए के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की. लेकिन सवाल ये है कि क्या लॉरेंस और गोल्डी की ये नई जोड़ियां पहले से ज्यादा खतरनाक साबित होंगी? या फिर ये आपसी फूट इनके साम्राज्य के अंत की शुरुआत है?

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

homenation

गोल्डी बरार से क्यों अलग हो गया लॉरेंस बिश्नोई; क्या है इनके बीच दरार की वजह?

[ad_2]

Source link