कहते हैं कि सुबह के समय अच्छी चीजों को पढ़ना, देखना और सुनना चाहिए, तभी दिन अच्छा बितता है। कहीं ना कहीं ये सही भी है। सुबह के समय सभी लोग फ्रेश महसूस करते हैं, ऐसे में वह जो भी पढ़ते, देखते या सुनते हैं तो इससे उनके माइंड पर असर होता है, अगर सुबह के समय आप कोई दुखद खबर सुनते हैं तो आपका पूरा दिन उदासी या चिंता में बितता हैय़ वहीं अगर आप सुबह के समय कुछ अच्छा पढ़ते या देखते हैं तो दिन पॉजिटिव बितता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ गजब के मैसेज जिन्हें पढ़कर आपका दिन अच्छा बितेगा।
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं।
गुड मॉर्निंग
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
गुड मॉर्निंग
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबू की तरह।
गुड मॉर्निंग
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग
विश्वास जीवन का सबसे बड़ा
खजाना है,
क्योंकि उसके बगैर
ना तो प्रेम संभव है ना प्रार्थना।
गुड मॉर्निंग
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते है।
गुड मॉर्निंग
जो चीज आपको
चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज
करती है।
गुड मॉर्निंग
जीवन एक मौका है,
बेस्ट करने का,
बेस्ट बनने का,
बेस्ट पाने का।
गुड मॉर्निंग
क्षमा करने से,
पिछला समय तो नहीं
बदलता,
लेकिन भविष्य सुनहरा हो उठता है।
गुड मॉर्निंग
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।।
गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।
गुड मॉर्निंग
अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विश, लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेंगे ये मैसेज