अगर आप भी अपनों को गुड मॉर्निंग विश करने के बाद दिन की शुरुआत करते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज। ये बधाई संदेश हिंदी में हैं। इन मैसेज को पढ़कर अपनों के चेहरे पर यकीनन मुस्कान आएगी और उनका दिन भी खुशनुमा बीतेगा। वहीं ये मैसेज आप अपने स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं।
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है।
गुड मॉर्निंग
मेहनत करो तो धन बने,
सब्र करो तो काम मीठा बोलो तो,
पहचान बने और इज्जत करो तो नाम।
गुड मॉर्निंग
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते है।
गुड मॉर्निंग
ये दुनिया का एक नया दिन आया है,
चलो इसे खूबसूरत बनाते हैं।
गुड मॉर्निंग
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं।
गुड मॉर्निंग
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है।
गुड मॉर्निंग
‘मुस्कुराना’ सीखना पड़ता है,
‘रोना’ तो पैदा होते ही आ जाता है।
गुड मॉर्निंग
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एका जादू जगाती है,
चाहूं न चाहूं कितना भी बार सुबह आपकी याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
गुड मॉर्निंग
बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।
गुड मॉर्निंग
भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।
गुड मॉर्निंग
अपना इरादा नेक रखोगे,
तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
गुड मॉर्निंग
बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक्त बदल देंगी।
गुड मॉर्निंग
नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।
गुड मॉर्निंग
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का ना रंग है ना को रूप है।
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
गुड मॉर्निंग
कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी मुझमें
ऊपर वाला कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Message: आसमान में इतने तारे…अपनों को ये बेहतरीन मैसेज भेजकर कहें गुड मॉर्निंग