सुबह के समय जब किसी अपने की तरफ से गुड मॉर्निंग विश आती है तो दिन की शुरुआत शानदार तरीके से होती है। कई बार कुछ विशेज को पढ़ने के बाद उत्साह भी दोगुना हो जाता है। अगर सामने से किसी अपने का मैसेज आ जाए तो उन्हें रिप्लाई करना भी जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज हिंदी में जो आप अपनों को भेज सकते हैं। साथ ही इन मैसेज के साथ अपने स्टेट्स को भी अपडेट कर सकते हैं।
वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
गुड मॉर्निंग
घर अपनी मेहनत से चलता है,
दूसरों की आय से नहीं।
दुनिया उदाहरण से बदलती है,
राय से नहीं।
गुड मॉर्निंग
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए,
की मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
गुड मॉर्निंग
हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची सम्पति है,
हमेशा हंसते रहें और मुस्कुराहते रहें।
गुड मॉर्निंग
डरो मत बस डटकर खड़े रहो,
क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो कभी हारते नहीं।
गुड मॉर्निंग
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
गुड मॉर्निंग
जो बिन कहें सुन ले,
वो दिल के करीब होते है,
ऐसे नाजुक एहसास,
बड़े भाग्य से नसीब होते हैं।
गुड मॉर्निंग
हाथ में चाय का कप
और मन में आपका ख्याल।
हमारी हर सुबह को
यादगार बना देता है।
गुड मॉर्निंग
अगर आपका मन सुन्दर है,
तो आपके लिए सारा संसार सुन्दर है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: दोस्तों और अपनों को इस तरह मैसेज के साथ विश करें गुड मॉर्निंग, बनाएं दिन को खास