Good Morning Quotes: आपकी एक प्यारा गुड मॉर्निंग विश मैसेज अपनों के दिन की अच्छी शुरुआत करने में मदद कर सकता है। ये मैसेज उन्हें नई भावना और प्रेरणा के साथ दिन की अच्छी शुरुआत करने में मदद करेंगे। यहां देखिए अपनों को भेजने के लिए बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स।
आज जो धुप सुकून देती है कल
इसी धुप से जलन होगी।
ये दर्शाता है की जिन्दगी के हर दिन
एक जैसे नहीं होते
आज दुख तो कल सुख जरूर होगा।
गुड मॉर्निंग
अपने आप को खुश रखना
आपकी सबसे पहली और
सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।
गुड मॉर्निंग
कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं,
पर जो रिश्ते समय पर
साथ दें वही सच्चे होते हैं।
गुड मॉर्निंग
कल चाहें कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।
गुड मॉर्निंग
भूख तो रिश्तों को भी
लगती है वक्त और प्यार अगर
नहीं परोसोगे तो
जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
गुड मॉर्निंग
पैर को लगने वाली चोट,
संभल कर चलना सिखाती है,
और मन को लगने वाली चोट
समझदारी से जीना सिखाती है।
गुड मॉर्निंग
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
गुड मॉर्निंग
सोच का अंधेरा
रात के अंधेरे से ज्यादा
खतरनाक होता है,
ऐसे में चिंता नहीं, चिंतन करें
और सकारात्मक रहे।
गुड मॉर्निंग
किसी ने पूछा कि ‘उम्र’ और
‘जिंदगी’ में क्या फर्क है ?
बहुत सुंदर जवाब
जो अपनों के बिना बीती वो ‘उम्र’
और जो अपनों के
साथ बीती वो ‘जिंदगी’।
गुड मॉर्निंग
हवाएं मौसम का रुख
बदलती है और दुआएं
मुसीबत का।
गुड मॉर्निंग
इंसान के गुण और गुनाह दोनों
की कीमत होती हैं,
अन्तर सिर्फ इतना है
गुण की कीमत मिलती है
और गुनाह की कीमत चुकानी पड़ती है।
गुड मॉर्निंग
पुण्य एक ऐसी कमाई है जिसे मौत
भी छीन नहीं सकती
इस लिए अच्छे कर्म करते रहिए।
गुड मॉर्निंग
सावन के महीने में शिव भक्तों को भेजें ये गुड मॉर्निंग विशेज, भक्तिमय मैसेज पढ़कर होगा दिन शुरू