Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning: 'कभी तो सुबह का नजारा हो' प्यारी शायरियों के साथ...

Good Morning: ‘कभी तो सुबह का नजारा हो’ प्यारी शायरियों के साथ अपनों को बोलें गुड मॉर्निंग


जब हम किसी को बहुत याद करते हैं और उससे मुलाकात नहीं होती। तो एक जरिया है अपनी बातों और यादों को जाहिर करने का। प्यारभरी शायरियां, जिन्हें आप गुड मॉर्निंग मैसेज के बहाने भेजकर अपने मन की बात को आसानी से कह पाते हैं। तो अपनों को गुड मॉर्निंग बोलकर जाहिर कर दें कि वो कितने स्पेशल हैं आपके लिए। पढ़ें ये हिंदी गुड मॉर्निंग शायरी।

Good Morning Wishes In Hindi

छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से

बड़े-बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं

बड़ी सोच बड़ा दिल,

जिन्दगी की हर सुबह खुशहाल बनाते हैं।

सुना है अच्छे इंसान को याद करने से

दिन अच्छा गुजरता है, इसलिए

हमने आपको याद किया

कैसे हो आप

गुड मॉर्निंग

जिन्हें याद करने से दिन अच्छा 

और, सुबह खूबसूरत हो जाए,

ऐसे कुछ लोग ही होते हैं

हमारे जीवन में

गुड मॉर्निंग

कुछ लोग कीमत से नहीं,

किस्मत से मिलते हैं।

गुड मॉर्निंग

कभी तो सुबह का नजारा हो,

आंख खुले तो चेहरा तुम्हारा हो।

गुड मॉर्निंग

यह गुलाब सिर्फ उनके लिए

जो मिलते तो नहीं पर,

याद आते हैं हर रोज

गुड मॉर्निंग

अपने जीवन में इतना खुश रहो

जब कोई दूसरा आपको देखे 

तो वो भी देखकर खुश हो जाए।

गुड मॉर्निंग

मजेदार जिंदगी का यहीं गहना

औरों को खुश देखकर, 

खुद मौज में रहना

गुड मॉर्निंग

कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के रिश्ते

कोई याद ना भी करे तो इंतजार रहता है।

गुड मॉर्निंग

यादों के सफर में एक हमारा हो,

फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो

खुदा करे जब आप अपनों को याद करें

तो उन अपनों में एक नाम हमारा हो। 

गुड मॉर्निंग

रिश्ते और दोस्त होते हैं मोतियों की तरह

जो गिर जाएं तो झुककर उठा लेना चाहिए।

गुड मॉर्निंग

धुआं लकड़ी का हो या यादों का

आंखें तो जलती ही हैं।

गुड मॉर्निंग

किस तरह मिलें, कोई बहाना नहीं मिलता,

हम जा नहीं सकते उन्हें आना नहीं मिलता।

गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes: ‘वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए..’ रोमांटिक अंदाज में पार्टनर को बोलें गुड मॉर्निंग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments