
[ad_1]
अपने भले ही नजरों से दूर हों लेकिन वो हमेशा दिल के करीब होते हैं। ऐसे में हर सुबह उन्हें याद करने के साथ ही प्यारा सा गुड मॉर्निंग मैसेज भेजें। जिससे उनके दिन की शुरुआत आपके प्यार और स्नेह के साथ शुरू हो। सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग कहने के लिए बेस्ट हैं ये शानदार शायरी। जिसे पढ़कर आपका दिन भी अच्छा गुजरेगा।
Good Morning Wishes In Hindi
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जाते हैं हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
Good Morning
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हम से Good Morning कहना।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी, मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतजार कर रहा है।
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
जिन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियों की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आंखें खोलें,
तो उन आंखों मे बस खुशियों की झलक रहे।
Good Morning Wishes: ताजी हवा में फूलों की महक….इन खूबसूरत शायरी के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link