ऐप पर पढ़ें
अधिकतर लोग सुबह उठकर सबसे पहले अपने मोबाइल को चेक करते हैं और फोन पर आए मैसेज का जवाब देते हैं और कुछ लोग रील्स देखना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग सबसे पहले अपने स्टेट्स को अपडेट करते हैं। वॉट्सअप स्टेट्स को गुड मॉर्निंग विश से अपडेट करना पसंद करते हैं। तो यहां देखिए कुछ शानदार मैसेज।
हिंदी में गुड मॉर्निंग विश
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारों को मिटा देती है।
गुड मॉर्निंग
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है,
सारी खुशियां, आपके पास हो।
गुड मॉर्निंग
हंसता हुआ मन और हंसता
हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है।
हमेशा हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए
गुड मॉर्निंग
तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश है।
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है।
गुड मॉर्निंग
हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है।
गुड मॉर्निंग
इन फूलों की तरह आपके
जीवन की महक कभी
कम ना हो स्वस्थ रहें मस्त रहें।
गुड मॉर्निंग
करीबियों को भेजें रिश्तों से जुड़े ये गुड मॉर्निंग मैसेज, अच्छे विचारों से दिन होगा शुरू