सुबह उठते ही अगर आप अपनों को भेजने के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज की तलाश में लग जाते हैं, तो आपके काम को आसान बनाने के लिए हम लेकर आए हैं बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज। जिन्हें पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आपका दिन अच्छा बीतेगा। इन मैसेज को आप अपनों और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। पढ़िए, बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज-
चाहता तो हूं कि हर सुबह आपको,
अनमोल खजाना भेजूं पर मेरे पास
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं।
गुड मॉर्निंग
हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहना,
दूसरा उठकर, उन सपनों को पूरा करना।
चुनाव आपको करना है।
गुड मॉर्निंग
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे,
आप की जिंदगी में इतनी खुशियां हो की,
गम न दिखाई दे।
गुड मॉर्निंग
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
गुड मॉर्निंग
समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं,
अगर आज न समझे,
तो वक्त निकलने पर समझ आएगा।
गुड मॉर्निंग
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चांद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी है जनाब,
आपको गुड मॉर्निंग किए बिना,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये,
हमारे गुड मॉर्निंग से।
गुड मॉर्निंग
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
गुड मॉर्निंग
अगर आपका मन सुन्दर है तो,
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है।
गुड मॉर्निंग
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
खुशी से भरा रहे आज का ये दिन तुम्हारा।
गुड मॉर्निंग
घर अपनी मेहनत से चलता है,
दूसरों की आय से नहीं।
दुनिया उदाहरण से बदलती है,
राय से नहीं।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: लाइफ को बेहतर बना सकती हैं ये गुड मॉर्निंग विशेज, अपनों के साथ करें शेयर