बचपन से ही बच्चों को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट कहना सिखाया जाता है। इन्हें अच्छी आदतों में काउंट किया जाता है। आधुनिकता के दौर में अब लोग फोन के जरिए अपनों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग विश करते हैं। अगर आपके अंदर भी ये आदत है तो आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, जो अपनों की सुबह को खास बना देंगे।
जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता।
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।
गुड मॉर्निंग
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें,
आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं।
गुड मॉर्निंग
आपके पास जो है ,उसमें संतुष्ट रहना,
आजादी और बेतकल्लुफी से जीना,
एक अच्छा पारिवारिक जीवन और अच्छा दोस्त होना ही खुशी है।
गुड मॉर्निंग
जिंदगी आप सभी के लिए हमेशा दर्द लेकर आएगी,
आपकी जिम्मेदारी है उससे खुशी पैदा करना।
गुड मॉर्निंग
यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते है,
तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।
गुड मॉर्निंग
खुद को महत्व देना सीखे,
जिसका अर्थ है अपनी खुशी के लिए लड़े।
गुड मॉर्निंग
जिन्दगी में अगर खुशी चाहिए,
तो पैसों को जेब में रखना दिमाग में नहीं।
गुड मॉर्निंग
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
गुड मॉर्निंग
तीन रास्ते खुश रहने के
1) शुक्रराना
2) मुस्कराना
3) किसी का दिल ना दुखाना
गुड मॉर्निंग
जब आप एक ही जोक पर दुबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।
गुड मॉर्निंग
खुशनसीब वो नही जिसका नसीब अच्छा है,
बल्कि खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है।
गुड मॉर्निंग