Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning: जो सोवत है, सो खोवत है...दोस्तों को भेजिए ये मजेदार...

Good Morning: जो सोवत है, सो खोवत है…दोस्तों को भेजिए ये मजेदार गुड मॉर्निंग विशेज 


दिनभर में एक बार खुलकर हंसने की सलाह दी जाती है। जब आप खुलकर हंसते हैं तो शरीर में हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं और आप स्ट्रेस फ्री फील करते हैं। अपनों की सुबह को मजेदार बनाने के लिए आप उन्हें कुछ फनी गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। पढ़िए मजेदार गुड मॉर्निंग विशेज-

कितना दर्द है मोहब्बत में

तन्हाई अलग, जुदाई अलग,

बेवफाई अलग और घर वालों को पता चला तो कुटाई अलग।

गुड मॉर्निंग

एक कप चाय उनके नाम,

जिन्हें मेरी वजह से सर दर्द रहता है।

गुड मॉर्निंग

न तीर से न तलवार से

बंदा रोज सुबह उठता है

सिर्फ बापू के जूतों की फटकार से।

गुड मॉर्निंग

तेरे जाने के बाद वक्त थम सा गया,

बाद में पता चला कि घड़ी में सेल खत्म हो गया था।

गुड मॉर्निंग

जो सोवत है

सो खोवत है

जो जागत है

वो भी कुछ नहीं उखाड़ पावत है।

गुड मॉर्निंग

 आज का विचार…

आज विचार करने की कोई जरूरत नहीं है।

मौज करें जो होगा देखा जायेगा!

गुड मॉर्निंग

साइकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है,

जब साइकिल में चेन हो और जिंदगी में चैन हो।

गुड मॉर्निंग

गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,

और गलती कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।

गुड मॉर्निंग

भूख प्यास निकट नहीं आवे

मोबाइल जब हाथ आवे

गुड मॉर्निंग

नमस्कार ये हमारी गुड मॉर्निंग सेवा है,

जहां हम आलसी लोगों को जगाते हैं

और फिर गुड मॉर्निंग बोलकर कर खुद सो जाते हैं।

गुड मॉर्निंग

इश्क करो, वफा करो,

फिर भी वो अगर भाव खाए तो,

उसको जिंदगी से दफा करो।

गुड मॉर्निंग

वो इश्क में यारों कमाल कर बैठी,

आई लव यू सेंड टू ऑल कर बैठी।

गुड मॉर्निंग

चलो फिर से हौले से मुस्कुराते हैं,

बिना माचिस के लोगों को जलाते हैं।

गुड मॉर्निंग

पलट दूंगा सारी दुनिया को ऐ खुदा,

बस मुझको रजाई से निकलने की हिम्मत दे दे।

गुड मॉर्निंग

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,

और मेरे भाई जो इसको प्यार समझे

वो सबसे बड़ा गधा है।

गुड मॉर्निंग

काम ऐसा करो कि लोग कहें

तू रहने दे मैं कर लूंगा।

गुड मॉर्निंग

अच्छे कर्म करना सीखो,

फल का क्या है उसे तो बाजार से ले लेना।

गुड मॉर्निंग

Good Morning: सितारों के बिस्तर से सूरज…इन मैसेज के जरिए अपनों को कहें गुड मॉर्निंग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments