Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning: दोस्तों और अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेजकर करें दिन...

Good Morning: दोस्तों और अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेजकर करें दिन की शुरुआत, दिन बनेगा खास


दिन की शुरुआत हमेशा हैप्पी और एनर्जेटिक तरीके से करनी चाहिए तभी हर दिन अपने आप में नया एहसास लेकर आता है। इसी के साथ जब सुबह की शुरुआत अच्छी होती है तो दिन भी अच्छी तरह से बीतता है और पॉजिटिव तरीके से सोचने में मदद मिलती है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मैसेज, जिनके साथ आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं।

कलियों के खिलने के साथ,

एक प्यारे एहसास के साथ,

एक नए विश्वास के साथ,

आपका दिन शुरू हो एक मिठी

मुस्कान के साथ…गुड मॉर्निंग

जिंदगी की हर सुबह कुछ

शर्तें लेकर आती है,

और जिंदगी की हर शाम कुछ

तज़ुर्बे देकर जाती है। गुड मॉर्निंग 

मंजिल मिले ना मिले ये तो

मुकद्दर की बात है, हम कोशिश

भी ना करें ये तो गलत बात है। गुड मॉर्निंग

ईश्वर वह नहीं देता जो आपको

अच्छा लगता है, ईश्वर वह देता है

जो आपके लिए अच्छा होता है। गुड मॉर्निंग

तोहफा नहीं भेज सकते इसीलिए

दुआए भेज रहे है, 

खुद नहीं आ सकते इसीलिए महकती हवाए भेज रहें है। गुड मॉर्निंग 

सारे संसार की खुशियां आपकी झोली में

आ जाए इसी शुभकामनाएं सहित सुबह का नमस्कार। गुड मॉर्निंग 

मुलाकात चाहे जब भी हो, 

लेकिन अपनेपन का एहसास हर रोज होना चाहिए। गुड मॉर्निंग 

जो था अच्छा था, जो है बेहतर है

जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा। गुड मॉर्निंग 

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,

खुश रहना ही रास्ता है। गुड मॉर्निंग 

आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे

खूबसूरत सुबह होती है, जो आपके

पूरे दिन को खूबसूरत बनाये रखती है। गुड मॉर्निंग 

आप अच्छे मन से जो पाना चाहते हैं,

वह आपको जरूर मिलेगा बस थोड़ा

धैर्य रखना होगा। गुड मॉर्निंग।

जहां सूर्य की किरण हो वहीं

प्रकाश होता है और जहां प्रेम की

भाषा हो वहीं परिवार होता है। गुड मॉर्निंग 

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की

जब भी निकलती है, तो सभी अन्धकारों

को मिटा देती हैं। गुड मॉर्निंग 

हर दिन की शुरुआत हो,

मेरा प्यार मेरे साथ हो,

आपके हाथ में मेरा हाथ हो,

और मेरी हर सुबह आपके साथ हो। गुड मॉर्निंग  

Good Morning: जिंदगी में अगर खुशी चाहिए…अपनों की सुबह को हैपी बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments