ऐप पर पढ़ें
सुबह होते ही हर किसी को अपने दोस्त और दिल के करीब इंसान की याद आती है। खासतौर पर जब वो आंखों से दूर कहीं दूर बैठा हो। ऐसे में उसे गुड मॉर्निंग बोलने का दिल करता है। अपनी इस इच्छा को सोशल मीडिया के जरिए पूरा किया जा सकता है। फ्रेंड्स हो या फिर खास फैमिली मेंबर, उसे ये शानदार गुड मॉर्निंग विश भेजें और उसके दिन की शुरुआत को अच्छा बनाएं। साथ ही खुद को भी सुकून मिलेगा।
मन और गुण इंसान को
आगे पढ़ने के लिए प्रेरित
करता है ये एक दूसरे के साथी है।
खूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती
है…..
“Have A Nice Day”
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जा भी निकलती है तो सभी अंधकारो
को मिटा देती है..!!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है…
आपके लिए…सारी खुशियां
आपके पास हो…!!
Good Morning
हंसता हुआ मन और हंसता
हुआ चेहरा यही जीवन की
सच्ची संपत्ति है हमेशा
हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए
Good Morning
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता।
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिखते है।
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
Good Morning!
इन फूलों की तरह आपके
जीवन की महक कभी
कम ना हो स्वस्थ रहें मस्त रहें !
सुप्रभात