Home Life Style Good Morning: लक्ष्य ना ओझल होने पाए…लाइफ में पॉजिटिविटी भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning: लक्ष्य ना ओझल होने पाए…लाइफ में पॉजिटिविटी भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

0
Good Morning: लक्ष्य ना ओझल होने पाए…लाइफ में पॉजिटिविटी भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

[ad_1]

सुबह का समय शानदार होता है। खिला आसमान, उगता सूरज और चहकते पंछी सुबह को बेहद खूबसूरत बना देते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगता है वैसे ही गड़ियों का शोर बढ़ने लगता है। जो कुछ लोगों को परेशान कर सकता है। हालांकि, अगर सुबह की शुरुआत सही तरीके से होती है तो आप पॉजिटिविटी को महसूस कर पाते हैं। दिन की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से करने के लिए ये गुड मॉर्निंग मैसेज काम आएंगे।

1) जिन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,

मंजिल के कई इम्तिहान अभी बाकी है,

अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने,

अभी तो सारा आसमान बाकी है।

गुड मॉर्निंग

2) छू ले आसमान जमीं की तलाश ना कर,

जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,

मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

गुड मॉर्निंग

3)खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,

रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,

हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,

हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।

गुड मॉर्निंग

4) चार दिन की दुनिया है फिर हिसाब होगा,

आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त,

कल बादशाहों में अपना नाम होगा।

गुड मॉर्निंग 

5) जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता,

जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा।

6) बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,

मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम है,

सफलता पानी हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,

क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशो का काम है।

गुड मॉर्निंग 

7) ऊंचे ख्वाबों के लिए,

दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,

यूं ही नहीं मिलती सफलता किसी को,

मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

गुड मॉर्निंग

8)दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते है,

क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते,

जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते है।

गुड मॉर्निंग

9) लक्ष्य ना ओझल होने पाए, कदम मिला के चल,

सफलता तेरे कदम छुएगी, आज नहीं तो कल। 

गुड मॉर्निंग

Good Morning Shayari: आपकी सुबह को खुशनुमा बना देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

[ad_2]

Source link