हर सुबह इंसान पिछली बातें भुलाकर नए सिरे से काम में लग जाता है। अगर आपका दोस्त किसी बात से परेशान है तो उसे मोटिवेशन से भरे ये मैसेज भेजकर लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। साथ ही ये मैसेज काम के लिए मोटिवेशन भी देंगे।
Good Morning Wishes In Hindi
हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और नया अवसर लेकर आता है।
सुप्रभात!
हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है।
सुप्रभात!
आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
सुप्रभात!
सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है, सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!
शुभ प्रभात!
प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!
लेकिन सफलता का कारण, हमेशा प्रयत्न ही होता है।
सुप्रभात
ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।।
सुप्रभात!!
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा।
सुप्रभात!
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए।
शुभ प्रभात!
यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए..
आवश्य तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।
सुप्रभात!
मुस्कुराहट इसलिए नही कि खुशियां जिंदगी में ज्यादा हैं..
मुस्कुराहट इसलिए है कि जिंदगी से न हारने का वादा है।
सुप्रभात!
जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।
शुभ प्रभात
हालात वो ना होने दें कि हौंसला बदल जाए,
बल्कि हौंसला वो रखें कि हालत बदल जाए।
सुप्रभात!