Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Funny Wishes: हंसी के साथ करवाएं अपनों का दिन स्टार्ट,...

Good Morning Funny Wishes: हंसी के साथ करवाएं अपनों का दिन स्टार्ट, भेजें ये फनी गुड मॉर्निंग विशेज


ऐप पर पढ़ें

Good Morning Funny Messages: सुबह के समय एक नए दिन की शुरुआत होती है। कहते हैं कि सुबह अगर अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ करें। यहां हम आपके लिए  लाए हैं फनी गुड मार्निंग मैसेज जिन्हें आप अपने पार्टनर और दोस्तों को भेज कर उनकी और अपनी दोनों की ही सुबह को मजेदार बना सकते हैं।

1) अपनों का संग हो, हंसी का रंग हो

इतनी मिले खुशियां आपको,

कि पड़ोसी भी देखकर दंग हो।

गुड मॉर्निंग 

2) आज का विचार

आज कोई विचार करने की जरुरत नहीं,

मौज करें जो होगा देखा जायेगा।

गुड मॉर्निंग 

3) जिंदगी भी एक खेल है,

बचपन में तोता उड़ मैना उड़,

जवानी में नींद उड़ चैन उड़,

बुढ़ापे में बाल उड़ दांत उड़।

गुड मॉर्निंग 

4) अगर मंजिल को पाना है तो हौसला रात रखना,

अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना,

और हमेशा मुस्कराना है तो दांत साफ़ रखना।

गुड मॉर्निंग

5) अर्ज किया है

फिजा में महकती शाम हो तुम

प्यार का पहला जाम हो तुम

और क्या कहें जान तेरे बारे में

खर्च का दूसरा नाम हो तुम!

गुड मॉर्निंग

6) अपनी तुलना दुसरो से ना करे,

हर फल का स्वाद अलग-अलग होता है।

गुड मॉर्निंग

7) एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी नसीब हो,

ये जिंदगी तो बस अदब में गुजर गई। 

गुड मॉर्निंग

8) काम ऐसा करो कि लोग कहें

तू रहने दे मैं कर लूंगा।

गुड मॉर्निंग

यह भी पढ़ें: Good Morning Message: इन मोटिवेशनल मैसेज के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग, पढ़कर बने रहेंगे पॉजिटिव



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments