हर सुबह अपने साथ एक फ्रेश शुरुआत लेकर आती है। बीती रात भले ही कितनी उदास और मुश्किल रही हो लेकिन अगर आप चाहें तो अगर सुबह सब भुलाकर नई शुरुआत कर सकते हैं। अपने दिन को स्टार्ट करने का हर किसी का अपना तरीका होता है। कुछ लोग मोबाइल पर गुड मॉर्निंग विश भेजकर दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज मॉर्निंग इमेज के साथ गुड मॉर्निंग कह सकते हैं। यहां देखिए कुछ शानदार गुड मॉर्निंग इमेजिस।
1) आपका दिन फूलों की तरह महकता रहे।
सुप्रभात
2) मन की सोच सुन्दर हो तो सारा संसार सुन्दर है।
सुप्रभात
3) इश्वर से प्रार्थना है आप हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहें।
सुप्रभात
4) विश्वास वो शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई
दुनियां में भी प्रकाश
फैलाया जा सकता है।
सुप्रभात
5) जिंदगी अवसर सबको देती है,
बस कोई अवसर पहचान लेता है
और कोई नजर अंदाज कर देता है।
सुप्रभात
6) आशा चाहें कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर होती है।
सुप्रभात
Good Morning Images: इन खूबसूरत इमेज से अपनों को कहें गुड मॉर्निंग, दिन बन जाएगा खास