आज कल भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास परिजनों के पास बैठकर बात करने का भी समय नहीं है। समय की कमी के कारण उन लोगों को अक्सर तनाव और चिंता रहती है। हालांकि, इसको दूर करने के लिए आप कई तरीकों को अपना सकते हैं। सबसे आसान तरीका है, सुबह उठकर अपनों को एक प्यार भरा गुड मॉर्निंग विश भेजना। जब आप एक बेहतरीन गुड मॉर्निंग विश भेजेंगे तो आपको बदले में रिप्लाई भी अच्छा ही मिलेगा, जो आपके मूड को लाइट करने में मदद कर सकता है।
जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,
कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी।
गुड मॉर्निंग
बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।
गुड मॉर्निंग
हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
एक ही मांग है मेरी भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
गुड मॉर्निंग
सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।
गुड मॉर्निंग
जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,
हर वो चीज मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो।
गुड मॉर्निंग
कितना हक है आप पर हमारा,
ये तो हम नहीं जानते हैं,
लेकिन दुआओं में हम आप ही की,
खुशी मांगते हैं।
गुड मॉर्निंग
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है,
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है,
जो निभाने के काबिल होता है।
गुड मॉर्निंग
अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है,
और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर।
गुड मॉर्निंग
धैर्य ही है जो जिंदगी की
किताब के हर पन्ने को
बांध कर रखता है।
गुड मॉर्निंग
अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है, शब्दों में नहीं।
और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है, हृदय में नहीं।
गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग विश करने के लिए दोस्तों को भेजें ये मजेदार मैसेज, हंसी से होगी दिन की शुरुआत