दिन की शुरुआत बेहद अच्छे ढंग से और खुशनुमा माहौल के साथ ही होनी चाहिए। क्योंकि जब दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से और खुश मन के साथ होती है तो पूरा दिन मन खुश रहता है और काम में भी मन लगता है। सुबह सुबह ज्यादातर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग मैसेज शेयर करते है। अगर आपकी भी ये आदत है तो हम लेकर आए हैं कुछ खास विशेज। पढ़िए-
जिन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
गुड मॉर्निंग
दुख को सुख में बदलते रहिए,
धीरे-धीरे ही सही लेकिन चलते रहिए।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
थोड़ी सी हवा दस्तके दे रही है।
उठकर देखो नजारों को जरा
प्यारी सी सुबह आपको
गुड मॉर्निंह, कह रही है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाए,
आप का हर पल शादाब हो जाए,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
रहे दूरियां तो क्या हुआ
याद नजरों से नहीं,
दिल से किया जाता है!
गुड मॉर्निंग
कुछ लोग हमारे लिए इतने
स्पेशल होते है कि उन्हे याद भी
करो तो चहेरे पर स्माइल आ
जाती है जैसे कि आप।
गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो।
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुआत आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ!
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी
मुस्कान के साथ।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ
शर्तें लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
मंजिल मिले ना मिले ये तो
मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
खिलखिलाती सुबह,
ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने
आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना
सब अधूरा है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
किस्मत भी तभी… इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग