Home Life Style Good Morning Messages: ‘कामयाब होना है तो एक बात गांठ बांध लो’…इन मोटिवेशनल मैसेज से करें दिन की शुरुआत

Good Morning Messages: ‘कामयाब होना है तो एक बात गांठ बांध लो’…इन मोटिवेशनल मैसेज से करें दिन की शुरुआत

0
Good Morning Messages: ‘कामयाब होना है तो एक बात गांठ बांध लो’…इन मोटिवेशनल मैसेज से करें दिन की शुरुआत

[ad_1]

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।

हिंदी गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)

-अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।

Good Morning

-कामयाब होना है तो एक बात गांठ बांध लो,

पांव भले ही फिसल जाए

लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,

फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,

कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

सुप्रभात

-ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,

क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,

जो आपको अच्छा लगता है,

बल्कि, ईश्वर वो देता है,

जो आपके लिए अच्छा होता है.

गुड मॉर्निंग

-खामोश रहने का अपना ही मजा है,

नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते।

सुप्रभात

-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता 

शीश झुकाने से कद बढ़ता है

गुड मॉर्निंग

-भाग्यशाली वह नहीं होते,

जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,

बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,

उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।

[ad_2]

Source link