किसी से बात करने के लिए एक सही शुरूआत का होना जरूरी है। बात जब सुबह की हो तो बातचीत स्टार्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सामने वाले को खास अंदाज में गुड मॉर्निंग कह दें। सुबह का एक अच्छा मैसेज भेजने और पढ़ने वाले दोनों लोगों के मन को खुश कर देता है। अपनों को खास अंदाज में गुड मॉर्निंग कहने के लिए यहां देखिए कुछ खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज-
1) आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
2) उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चांद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मॉर्निंग हमारा।
3) कोयल ने मस्त-मस्त गाना सुनाया,
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफिल परिंदो का बसेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा।
गुड मॉर्निंग
4) ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
गुड मॉर्निंग
5) हंसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले जिंदगी में,
कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये।
गुड मॉर्निंग
6) सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
गुड मॉर्निंग
7) ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हंसी सजाओ,
हर किसी के आंगन में खुश्बू फैलाओ।
गुड मॉर्निंग
8) हसीन होते हैं वो लम्हें,
जब आंखों में सपने होते हैं,
चाहें कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं।
गुड मॉर्निंग
9) जिंदगी गुजरे हंसते-हंसते,
प्यार और खुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग
10) खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहां आप रहो वहां बस खुशी ही खुशी हो।
गुड मॉर्निंग
यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, अच्छे दिन के लिए ऐसे कहें Good Morning