Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
हिंदी गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)
-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात
-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग
-हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए !!
गुड मॉर्निंग
-हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम।
गुड मॉर्निंग
– मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है।
सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।
-तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हकीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!