[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज (Good Morning Messages in Hindi)
-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
-खुशिया अगर आपके दरवाजे तक ना आएं,
बेहतर होगा कि आप उनसे मिलने चले जाएं।
गुड मॉर्निंग
-वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,
आपकी दुआ जरूर कबूल होगी।
सुप्रभात
-जो आपको मिला है, वो सबको नहीं मिला,
इसीलिए अपने आप की कद्र करें।
गुड मॉर्निंग
-तुम्हे उड़ना नहीं है ना ही दौड़ना है,
बस चलना है और मंजिल जरुर मिलेगी।
सुप्रभात
[ad_2]
Source link