Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Messages: प्यारभरी शायरियों को भेजें अपने दिल के करीब इंसान...

Good Morning Messages: प्यारभरी शायरियों को भेजें अपने दिल के करीब इंसान को, दिन बन जाएगा खास


सुबह के समय किसी के चेहरे पर मुस्कान अगर  देखना चाहते हैं तो वो है दिल के करीब वो इंसान, जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर स्माइल देखना चाहते हैं और जताना चाहते हैं कि आपको उनकी परवाह है तो खूबसूरत शायरी के साथ गुड मॉर्निंग विश करें। 

अर्ज किया है,

चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,

ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,

अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…

“सुप्रभात”

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,

मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,

फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,

की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है……!!!

Good Morning

ना किसी के आभाव में जियो,

ना किसी के प्रभाव में जियो,

ज़िन्दगी आपकी है बस अपने, 

मस्त स्वभाव में जियो……….

“सुप्रभात”

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

Have A Beautiful Day

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,

हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,

मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,

हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें……!!!

“सुप्रभात”

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,

हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं, 

चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,

सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं……..!!!

“सुप्रभात”

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,

मुबारक हो आपको नयी सुबह,

तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,

जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!

“Have A Nice Day”

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको…….!!!

“Good Morning”

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा

कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं।

दिलो जान से करेंगे हिफाजत तेरी

बस एक बार कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।

हर सुबह आपको सलाम दे,

हर एक फूल आपको मुस्कान दे,

करते हैं यह दुआ हम खुदा से,

खुदा आपको नए सवेरे के साथ

कामयाबी का नया आसमान दे।

सुप्रभात

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,

चाँद को रात का मेहमान बनाया है,

कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का,

ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments