[ad_1]
समय की कमी के चलते लोगों के पास अपनों के लिए समय निकालना भी काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय निकालकर आप अपनों को याद कर सकते हैं और गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप के जरिए अपनों को मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखिए गुड मॉर्निंग शायरी-
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो।
गुड मॉर्निंग
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आंचल में,
ये मेरे होंठों पेर पहली फरियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको।
गुड मॉर्निंग
इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुशकिल को आसान बना देती है।
लोग यूं ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने,
आस्था है तो पत्थर को भगवान बना देती है।
गुड मॉर्निंग
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।
गुड मॉर्निंग
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है।
गुड मॉर्निंग
खिलते है फूल, जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो बस खुशी ही खुशी हो।
गुड मॉर्निंग
चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ।
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज है ये जिन्दगी का बस जीते चले जाओ।
गुड मॉर्निंग
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।
गुड मॉर्निंग
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहां ले जाए तूफां क्या पता।
गुड मॉर्निंग
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है।
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है।
गुड मॉर्निंग
तब तक कमाओ जब तक,
महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे।
चाहें वो समान हो या सम्मान।
गुड मॉर्निंग
लबों पे मुस्कराहट आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशी,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
गुड मॉर्निंग
पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना।
गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link
