ऐप पर पढ़ें
Good Morning Shayari In Hindi: अगर आप चाहते हैं कि आपके अपनों के दिन की शुरुआत एक प्यार भरे शायरी मैसेज के साथ हो तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। सुबह-सवेरे मिला एक खूबसूरत मैसेज आपको पूरे दिन की थकान और तनाव से लड़ने की हिम्मत दे सकता है। तो आइए अपनों का दिन भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्हें भेजें ये खूबसूरत शायरी मैसेज।
-सफलता की सीढ़ी आप चढ़ते जाएं
खुशियां आपकी दोस्त बन जाएं।
गुड मॉर्निंग, गुड डे
-जिस तरह शक्कर के बिना चाय
अच्छी नहीं लगती
उसी तरह रिश्तो में
प्यार ना हो तो रिश्ते
अच्छे नहीं लगते।
-आशा चाहें कितनी भी कम हो,
निराशा से बेहतर ही होती है।
गुड मॉर्निंग
-दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है……!!!
“Good Morning”
-ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
“सुप्रभात”
-मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning
-भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
गुड मोर्निंग