Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Shayari: रोमांटिक मैसेज के साथ पार्टनर की सुबह को...

Good Morning Shayari: रोमांटिक मैसेज के साथ पार्टनर की सुबह को बना दें खास, भेजें ये शायरी


हर सुबह तब और भी ज्यादा खास बन सकती है जब आपके गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड ने प्यार भरा गुड मॉर्निंग बोला हो। ऐसे में ये शानदार रोमांटिक शायरी भरे मैसेज जरूर आपके काम आएंगे। जिसके जरिए अपने पार्टनर को गुड मॉर्निंग बोलें।

Romantic Good Morning Shayari

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा ख्‍बाबों में

उसकी सूरत तो नजर आयेगी इन्‍तजार

तो सुबह दुबारा शुरू होगी

कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।

उनका भी कभी हम दीदार करते है

उनसे भी कभी हम प्यार करते है

क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी

पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !

उसके इंतजार के मारे है हम..

बस उसकी यादों के सहारे है हम…

दुनिया जीत के कहना क्या है अब..??

जिसे दुनिया से जीतना था आज उसी से हारे है हम।

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है

तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है

तू एक नज़र हम को देख ले

इस आस मे कब से बेकरार बैठे है।

उसने कहा अब किसका इंतज़ार है

मैंने कहा अब मोहब्बत बाकी है

उसने कहा तू तो कब का गुजर चूका है

मसरूर मैंने कहा अब भी मेरा हौसला बाकी है।

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का शायद

नज़रों से वो बात हो जाए इस उम्मीद से

करते हैं इंतज़ार रात का कि

शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाए।

मजा तो हमने इंतजार में देखा है

चाहत का असर प्यार में देखा है

लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में

उस खुदा को मैने आपमें देखा है।

आँख खुलते ही याद आ जाता है

तेरा चेहरा, दिन की ये पहली

ख़ुशी भी कमाल होती है

सुप्रभात

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,

अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,

ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,

वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.

शुभ दिन

आँखें खोलो भगवान का नाम लो,

सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,

फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,

और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.

सुप्रभात

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,

सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,

खुले आसमान में सूरज का चेहरा,

मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.

सुप्रभात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments