
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes In Hindi: आपकी सुबह उस समय और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है जब दिल के करीब कोई व्यक्ति सुबह सेवेरे आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग मैसेज भेजता है। अगर इस मौसम में आप भी सुबह सवेरे अपने पार्टनर को गुड मार्निंग मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार उनसे करना चाहते हैं तो ये लव शायरी मैसेज आपके काम आ सकते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर की सुबह को खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये शानदार रोमांटिक शायरी भरे मैसेज भेजकर गुड मॉर्निंग बोलें।
-तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है
तू एक नज़र हम को देख ले
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है।
-मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…!
-सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है, नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है, रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से, हमारे दिल में बस यही फ़रियाद होती है।
-आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
शुभ दिन
-तुम्हें चाहूं,अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता, इश्क़ हो तुम
-सूरज निकलने का वक़्त हो गया !
फूल खिलने का वक़्त हो गया !
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त !
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया ” !!
Good Morning
-होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का शायद
नज़रों से वो बात हो जाए इस उम्मीद से
करते हैं इंतज़ार रात का कि
शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाए।
-आंख खुलते ही याद आ जाता है
तेरा चेहरा, दिन की ये पहली
ख़ुशी भी कमाल होती है
सुप्रभात
[ad_2]
Source link