Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Shayari In Hindi For Whatsapp and Facebook Status - Good...

Good Morning Shayari In Hindi For Whatsapp and Facebook Status – Good Morning: याद रखना अपमान का बदला… गुड मॉर्निंग कहने के लिए शेयर करें ये शायरियां, रिलेशनशिप न्यूज


जितना ज्यादा अपने दिमाग को सकारात्मक सोच से पोषित करेंगे उतना ही आप अपने मन को नियंत्रित कर पाएंगे। सुबह का समय प्रत्येक व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है, ऐसे में अगर आप सुबह सुन्दर विचारों से अपने खुद को पोषित करेंगे तो इसका परिणाम भी काफी अच्छा और लाभदायक हो सकता है। दिन की अच्छी शुरुआत के लिए आप एक दूसरे को गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। इससे भी मन खुश होता है। 

प्यार के फूल आपके नाम करता हूं,

आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूं,

बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,

यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूं।

गुड मॉर्निंग

हसीन होते हैं वो लम्हें,

जब आंखों में सपने होते हैं,

चाहें कितने भी दूर हों,

अपने तो अपने ही होते हैं।

गुड मॉर्निंग

सुबह का सुर्य उगना तय है,

कोई अंधेरा कोई मौसम,

हमेशा नहीं रह सकता।

गुड मॉर्निंग

आई है सुबह वो रोशनी लेके,

जैसे नए जोश की नई किरण चमके,

विश्वास की लौ सदा जला के रखना,

देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।

गुड मॉर्निंग

राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं

मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं।

गुड मॉर्निंग

सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,

सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा।

गुड मॉर्निंग

सफल होना चाहते हो तो रात में ज्यादा सोना नहीं

प्यार चाहते हो तो अपनों को कभी खोना नहीं।

गुड मॉर्निंग

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो

छोटे को कभी मत भूलना

क्योंकि जहां सुई का काम हो

वहां तलवार काम नहीं करती।

गुड मॉर्निंग

टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,

जिसे आता है वो खुद में सफल होता है।

गुड मॉर्निंग

याद रखना अपमान का बदला,

लड़ाई करके नही लिया जाता,

बल्कि सामने वाले व्यक्ति से

ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।

गुड मॉर्निंग

ढूंढने पर ही रास्ते मिलते हैं

मंजिलों की फितरत है,

खुद चलकर कभी नहीं आती

गुड मॉर्निंग

जब तक जीना है, तब तक सीखना है,

अनुभव ही जीवन का सर्वश्रेस्ठ शिक्षक है।

गुड मॉर्निंग

Good Morning: पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी…इन सुविचार से करें सुबह की शुरुआत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments