साल 2023 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस गुजरते साल के साथ अगर आप अपने भूले-बिसरे दोस्तों को याद करना चाह रहे हैं तो गुड मॉर्निंग मैसेज से बढ़कर कुछ नही है। जिसकी मदद से ना केवल आप दोस्त की खैर-खबर ले सकते हैं बल्कि प्यार भरा नमस्कार भी बोल सकते हैं। तो शायरी और मोटिवेशन कोट्स से मिले जुले इन गुड मॉर्निंग विशेज को दोस्तों को जरूर भेजें। पढ़ें गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।
गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।
जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है।
Good Morning
आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।
Good Morning
समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।
Good Morning
सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है।
Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।
ज्यादातर लोग इसलिए
सफल नही हो पाते,
क्योंकि वो दूसरों की बातों में
ज्यादा ध्यान देते हैं
Good Morning
अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता है,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,
इसे बस निभाना मुश्किल होता है
Good Morning
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए।
Good Morning
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।
Good Morning
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
Good Morning
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
Good Morning
दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा
सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार।
Good Morning
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही
किसी के दिल को सताना हमे आता नही
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही
Good Morning
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
Good Morning
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से
कदम मिलाकर चलते हैं।
Good Morning