Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Shayri: दोस्तों को गुड मॉर्निंग भी बोलेगा और मोटिवेट भी...

Good Morning Shayri: दोस्तों को गुड मॉर्निंग भी बोलेगा और मोटिवेट भी कर देगा आपका ये मैसेज


साल 2023 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस गुजरते साल के साथ अगर आप अपने भूले-बिसरे दोस्तों को याद करना चाह रहे हैं तो गुड मॉर्निंग मैसेज से बढ़कर कुछ नही है। जिसकी मदद से ना केवल आप दोस्त की खैर-खबर ले सकते हैं बल्कि प्यार भरा नमस्कार भी बोल सकते हैं। तो शायरी और मोटिवेशन कोट्स से मिले जुले इन गुड मॉर्निंग विशेज को दोस्तों को जरूर भेजें। पढ़ें गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।

गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।

जब आप फिक्र में होते हैं

तो आप जलते हैं,

जब आप बेफिक्र होते हैं

तो दुनिया जलती है।

Good Morning

आपके अंदर एक सुबह है

जो फूटकर प्रकाश में आने का

इंतजार कर रही है।

Good Morning

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,

चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।

Good Morning

सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है।

Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।

ज्यादातर लोग इसलिए

सफल नही हो पाते,

क्योंकि वो दूसरों की बातों में

ज्यादा ध्यान देते हैं

Good Morning

अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता है,

तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता है,

दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,

इसे बस निभाना मुश्किल होता है

Good Morning

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह

हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए।

Good Morning

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे

कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे

जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

Good Morning

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,

रिश्तो को तो हम निभाते ही है,

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

Good Morning

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,

यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,

कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

Good Morning

दो चीज़ों का आपको कभी पीछा नहीं करना पड़ेगा

सच्चे दोस्त और सच्चा प्यार।

Good Morning

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही

किसी के दिल को सताना हमे आता नही

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको

पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही

Good Morning

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है

खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ

बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।

Good Morning

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,

तब दोस्त ही कदम से

कदम मिलाकर चलते हैं।

Good Morning



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments