हर दिन अपने दोस्तों और दिल के करीब लोगों की याद आती है और आप उनसे दूर हैं। तो इस दूरी को अपने रिश्तों की दूरी ना बनने दें और इन मोटिवेशन और प्यार से भरे गुड मॉर्निंग मैसेज को भेजें। जिसे पढ़कर उनकी सुबह खूबसूरत होगी बल्कि आपके रिश्ते को भी नया आयाम मिलेगा।
Best Good Morning Wishes In Hindi
बेवजह यूं खामोश हो के बैठा है, ना जाने कौन सा अफसोस ले के बैठा है।
ख्वाहिशों की पतंग को थोड़ी ढील दे, अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे।
“हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है।”
आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है, आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत।
सुप्रभात
“वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण, वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम।
सुप्रभात
“चांद आपके चेहरे पर कुछ यूं साया है, की अब सुबह मुझे रास नहीं आती है।
Good Morning
“तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से थोड़ी उमंग ले, ऊर्जा की नई किरण ले।
“आप अपनी कमजोरी ढूंढ लें, मेहनत करने की क्षमता खुद ब खुद आ जाएगी।
“कुछ ऐसा कर की सुबह की धूप पर तेरा दस्तखत हो।
“अपने आप को खुश रखना आपकी सबसे पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
Good Morning
“इंसान ही जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है, उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है।
सुप्रभात
“कुछ लिख रहा हूं कुछ देख रहा हूं,
सुबह की पहली किरण को अपने हाथों से छू रहा हूं।”
सुप्रभात